॥ घृणिः ॥ ॐ नमो भगवतेऽजितवैश्वानरजातवेदसे ॥ घृणिः ॥

संपर्क करें

पं. श्री महेश शर्मा

(महेश्वरानन्द पुरोहित)

 

पं. श्री महेश शर्मा एक उत्कृष्ट विद्यार्थी, शिक्षक तथा भागवत प्रवक्ता हैं। बहुंत ही कम आयु में इन्हें शिक्षक पद की प्राप्ति हो गई थी तथा वर्तमान में छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिला अन्तर्गत ये अपनी सेवाएं दें रहे हैं। साथ ही साथ, संतों की संगति, शास्त्र का सानिध्य प्राप्त करके नित्य अपने स्तर को और उत्कृष्ट बनाते रहते हैं। इन्हें कभी कभी कवित्व में भी रुचि होती है। इनके पिता वाद्यकला क्षेत्र में प्रसिद्धिप्राप्त तबलाविद् पं. श्री लवलेश प्रसाद शर्मा जी हैं। इनका वर्तमान निवास कुण्डा छत्तीसगढ़ है।

इनके लेख

कृष्ण रति भाव

कृष्ण रति भाव

   लेखक - पं. श्री महेश शर्मा   (भागवत प्रवक्ता, शिक्षक, लेखक) घनश्याम के रंग मै श्याम भई,जब राधा वल्लभ द्वार गई।जग फंद लगे सब भूल अरी,मस्तक रज धरि भ्रम दूर भई॥ जो प्रियतम संग की डोर बंधी।अब युगल चरण से प्रीति मिली।मम मीत सदा राधा वल्लभ।सब हार के...

होली पर एक भाव

होली पर एक भाव

   लेखक - पं. श्री महेश शर्मा   (भागवत प्रवक्ता, शास्त्र अध्येता, लेखक) वृषभानु सुता ने शृंगार कियो, कब दैखेंगे मोहे वो नंद लला।इक बार चली जब सज धज के पथ बीचि मिले उन्हे बाल सखा।अब सोच रहीं की न देखैं हमें, मुख अंचल ढाँक रहीं वो लजा।जब देखा नही नंद...

साझा करें (Share)
error: कॉपी न करें, शेयर करें। धन्यवाद।