हमारे साथ ऐेसे वैदिक ब्राह्मणों का समूह है जो आपको अधिक से अधिक आध्यात्मिक लाभ देने को सदैव तत्पर रहते हैं। आचार्यश्री कौशलेन्द्रकृष्ण जी के मार्गदर्शन में चूक की कोई संभावना नहीं रह जाती। आप अभी हमारे यज्ञ, अनुष्ठान तथा जप आदि के Pre-Booking Page पर हैं। यदि आपको यज्ञ, अनुष्ठान या जप कराना हो तो नीचे दिये “Book Now” बटन तो क्लिक करके श्रीफल अर्पण करें एवं अपना समय सुरक्षित कर लें। वहाँ से आगे आपसे आपकी आवश्यकतानुसार कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे जिनका उत्तर देना अनिवार्य होगा ताकि हम आपके आयोजन की रूपरेखा तैयार कर सकें।
हमारी सुविधाएँ
यज्ञ के अतिरिक्त अनुष्ठान या जप के आयोजन हेतु दो प्रकार उपलब्ध हैं। एक ऑफलाइन प्रकार जिसमें कि कार्य की मात्रानुसार उचित ब्राह्मणों की संख्या सहित आचार्यगण आपके घर में आकर अनुष्ठान सम्पन्न करें। दूसरा ऑनलाइन प्रकार जिसमें कि जप या अनुष्ठान हमारे भवन में ही सम्पन्न हो तथा आप वीडियो कॉल आदि के माध्यम से हमसे जुड़े रहें। यह मुख्य रूप से व्यस्त तथा अव्यवस्थित लोगों हेतु उपयुक्त होता है। अन्यथा घर में आयोजित अनुष्ठान को ही हमें प्राथमिकता देनी चाहिये। देर करे सो पछताए। तुरंत ‘Book Now’ पर क्लिक करके अपना समय सुरक्षित कर लें।